
दुमका, 4 मार्च (हि.स.)।जिला के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-मसलिया मुख्यमार्ग पर सोमवार को कमारदुधानी गांव के पास स्थित आर्चरी स्टेडियम के निकट अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल दंपत्ति को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। जबकि इलाज के दौरान देर रात पति की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मुफस्सिल थाना के खुशालपुर गांव निवासी ज्वेल मरांडी अपनी पत्नी सोनामुनि मुर्मू और बेटा के साथ कैरबनी मिशन हॉस्टल बेटा को छोड़ने गये थे। लौटने के क्रम में आर्चरी स्टेडियम के पास हादसे का शिकार हो गये। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दंपत्ति के मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने थाना को दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।
आक्राोशित परिजन शव को लेकर मंगलवार को स्टेडियम के पास दुमका मसलिया मार्ग को जाम कर दिये। पुलिस के काफी समझाने बुझाने एवं आश्वासन देने के बाद परिजन लगभग दो घंटे बाद जाम हटाया। परिजनों ने मृत दंपत्ति के 10 वर्षीय पुत्र के सरकारी आवासीय विद्यालय में दाखिला की मांग कर रहे थे। थाना प्रभारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि बच्चे का नामांकन हर हाल में कराया जायेगा। इसके बाद परिजन माने और जाम हटाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार