मोदी सरकार का जातीय जनगणना कदम 140 करोड़ नागरिकों के हित में-रोहिन चंदन
- Admin Admin
- May 01, 2025

जम्मू, 1 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रोहिन चंदन ने आगामी राष्ट्रीय जनगणना में जाति गणना को शामिल करने की मोदी सरकार की ऐतिहासिक घोषणा को सामाजिक समानता को बढ़ावा देने और समाज के हर वर्ग के अधिकारों को बनाए रखने की दिशा में एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम बताया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का जातीय जनगणना कदम एक साहसिक कदम और 140 करोड़ नागरिकों के हित में है। इस फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समावेशी विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण बताते हुए चंदन ने इस बात पर जोर दिया कि यह कदम पूरे भारत में एकता और प्रगति को बढ़ावा देते हुए हाशिए पर और कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार के समर्पण को दर्शाता है।
चंदन ने कहा यह सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में भारत की यात्रा में एक निर्णायक क्षण है। जनगणना में जाति गणना को शामिल करके मोदी सरकार ने एक अधिक समतापूर्ण समाज बनाने के अपने संकल्प को प्रदर्शित किया है जहां प्रत्येक नागरिक को उनकी पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना, अवसरों और सम्मान तक पहुंच प्राप्त है। यह निर्णय पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास (सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास) के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि समाज का कोई भी वर्ग पीछे न रहे।
चंदन ने समाज के सभी वर्गों विशेषकर ऐतिहासिक रूप से वंचित लोगों के कल्याण को लगातार प्राथमिकता देने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व की भी प्रशंसा की। चंदन ने कहा आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने से लेकर पीएम-किसान के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की गरिमा सुनिश्चित करने तक मोदी सरकार ने हर भारतीय के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता