चलती एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, राहुल और हरिओम ने किया कमाल

मीरजापुर, 3 जून (हि.स.)। मंगलवार को मीरजापुर के राजगढ़ क्षेत्र में एक एम्बुलेंस असली हीरो साबित हुई, जब रास्ते में ही एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। ईएमटी राहुल निगम और एम्बुलेंस चालक हरिओम ने मानो डॉक्टरों की भूमिका निभाते हुए मां और नवजात दोनों की जान बचाई।

थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी विकास की 26 वर्षीय पत्नी रूपा देवी को मंगलवार सुबह अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों ने फौरन एम्बुलेंस 108 सेवा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ईएमटी राहुल निगम और चालक हरिओम ने बिना देरी किए रूपा देवी को सीएचसी राजगढ़ ले जाने के लिए एम्बुलेंस में बैठाया।

हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रूपा देवी की प्रसव पीड़ा इतनी बढ़ गई कि रास्ते में ही डिलीवरी करानी पड़ी। इस कठिन समय में ईएमटी राहुल और हरिओम ने न सिर्फ धैर्य रखा, बल्कि पूरी समझदारी से एम्बुलेंस को ‘चलते अस्पताल’ में बदल दिया। दोनों की तत्परता और मानवता की मिसाल से एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव हुआ और मां-बच्चे दोनों को सुरक्षित सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को पूरी तरह स्वस्थ बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर