चोरी के ट्रक, असलाह सहित शातिर चोर गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 09 अप्रैल (हि.स.)। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर ने चार दिन पूर्व ट्रक चोरी किया था।

थाना रामगढ़ क्षेत्र के कोहिनूर रोड गली नंबर 9 निवासी चुन्ने खां पुत्र छिद्दन खां का 5 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 3 बजे अज्ञात चोरों ट्रक संख्या आरजे 11 जीबी 0729 को चोरी कर लिया था। पीड़ित ने 8 अप्रैल को थाने पर सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर व ट्रक की तलाश शुरू कर दी।

थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ बुधवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र के पीछे कच्चे रास्ते पर हाईवे की तरफ से अभियुक्त मनीष पुत्र ध्यानपाल निवासी शेख की सराय थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रक भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर है। इस पर जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर