कठुआ के व्यक्ति की मौत की विस्तृत जांच की जाएगी-सुनील सेठी
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
श्रीनगर, 10 फरवरी हि.स.। जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता सुनील सेठी ने सोमवार को कहा कि बिलावर निवासी की मौत के बारे में तथ्यों को उजागर करने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी। कथित तौर पर हिरासत में यातना के बाद आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। सेठी ने कहा कि पार्टी मामले में न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस घटना ने तब काफी ध्यान आकर्षित किया जब आरोप सामने आए कि दीन को उसकी मौत से पहले पुलिस द्वारा यातना और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए अलग-अलग जांच शुरू की है। पुलिस ने कहा है कि कठुआ जिले के बिलावर निवासी माखन दीन ने पिछले साल सेना के काफिले पर हुए हमले के सिलसिले में पूछताछ के बाद आत्महत्या कर ली। इस हमले में चार सैनिक मारे गए थे।
इस घटना से व्यापक आक्रोश फैल गया है और राजनीतिक नेताओं ने गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने न्यायिक जांच की मांग की है और चिंता जताई है कि चल रही पुलिस और प्रशासनिक जांच पर्याप्त नहीं हो सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता