बागेश्वर में बारिश से जर्जर मकान गिरा, नौ लोग मलबे में दबे; तीन की हालत गंभीर

देहरादून, 15 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार बारिश के चलते बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील स्थित गनी गांव में आज एक आवासीय भवन ढह गया। इस हादसे में पांच बच्चे और दो महिलाओं समेत कुल नौ लोग मलबे में दब गए।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला और दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षतिग्रस्त हुआ आवासीय भवन केदार राम पुत्र हीम राम का था, जिसकी दीवारें पहले से ही कमजोर और जर्जर हालत में थीं। लगातार बारिश के कारण मकान धराशायी हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के निर्देश भी जारी किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर