कोहरे के कारण एनएच-79 पर दर्जनभर वाहनों की टक्कर, छह घायल

घने कोहरे के कारण कोठारी नदी पुलिया पर वाहन दुर्घटना, हाईवे पर लगा लंबा जाम

भीलवाड़ा, 3 जनवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे (एनएच-79) पर कोठारी नदी पुलिया के पास शुक्रवार को घने कोहरे की वजह से दर्जनभर वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक यात्री बस भी शामिल थी। हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि ट्रैफिक सुचारू करने के लिए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर यातायात सामान्य किया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्यों का निरीक्षण किया और एनएचएआई के सहयोग से जाम हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे में एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। राहत कार्य में उपखंड अधिकारी सी.एल. शर्मा, डीएसपी मेघा गोयल, एनएचएआई के अधिकारी और प्रशासन की टीम सुबह से जुटी रही।

जिला कलेक्टर ने एनएचएआई अधिकारियों को पुलिया के दोनों ओर रिफ्लेक्टर लाइट लगाने और व्हाइट लाइन पेंटिंग की मरम्मत के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी ने बताया कि वाहनों की धीमी गति के कारण जनहानि टल गई। प्रशासन ने कोहरे के दौरान यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

   

सम्बंधित खबर