सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी व पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल किया जारी

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी, अंकों के सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने इस बार आवेदन प्रक्रिया में बदलाव करते हुए स्टूडेंट्स को पहले उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने का विकल्प दिया है, जिससे वे पुनर्मूल्यांकन से पहले अपनी कॉपी में अंक देने की प्रक्रिया को समझ सकें।

उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन बुधवार 21 मई से 27 मई 2025 तक

हाेंगे। इसके लिए शुल्क प्रति विषय 700 रुपये तय किया गया है।

अंकों के सत्यापन व पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन 28 मई से तीन जून 2025 तक

हाे सकेगा। इसके लिए शुल्क

अंकों के सत्यापन के लिए 500 रुपये प्रति विषय

और पुनर्मूल्यांकन के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न

रहेगा। पुनर्मूल्यांकन केवल थ्योरी पार्ट में ही मान्य होगा।

10वीं के लिए आवेदन कार्यक्रम

में उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन 27 मई से दाे जून 2025 तक

हाेगा। इसके लिए शुल्क 500 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका हाेगा।

अंकों के सत्यापन व पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन तीन जून से सात जून 2025 तक

हाे सकेंगे। इसके लिए शुल्क

अंकों के सत्यापन में 500 रुपये प्रति विषय और

पुनर्मूल्यांकन के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न

हाेगा। पुनर्मूल्यांकन की सुविधा केवल थ्योरी भाग के लिए ही होगी।

सीबीएसई ने साफ किया है कि इस बार की प्रक्रिया में बदलाव कर छात्रों को पहले उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उन्हें यह जानने में मदद मिलेगी कि किन उत्तरों के लिए कितने अंक दिए गए, मूल्यांकनकर्ता की टिप्पणियां क्या थीं, और कहीं कोई त्रुटि तो नहीं हुई। यदि उन्हें लगता है कि कोई गड़बड़ी हुई है, तो वे अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विद्यार्थियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर