आगरा नहर सेक्टर-8 से गांव घरोरा तक चार लेन सड़क का किया जाएगा निर्माणफरीदाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। जिला फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आगरा नहर सेक्टर 8 से गांव घरोरा तक एमआईटीसी मुख्य चैनल के उपलब्ध आरओडब्ल्यू के भीतर चार लेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए भारत सरकार के राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर और पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा तथा आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा मांग की गई थी। इस सड़क के निर्माण पर लगभग 81 करोड़ रुपए खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में, अधीक्षण अभियंता, गुरुग्राम सर्कल, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर शाखा, गुरुग्राम ने प्रस्तुत किया था कि एचएसएमआईटीसी ने फरीदाबाद में लगभग 30 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की थी और एक मुख्य चौनल का निर्माण किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर