जींद : किसान नेता डल्लेवाल को मरवाना चाहते हैं कुछ गल्लेवाल: नवीन जयहिंद
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
जींद, 2 जनवरी (हि.स.)। जुलाना कस्बे के वार्ड 11 में गुरूवार को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद पहुंचे। जुलाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को कुछ गल्लेवाल मरवाना चाहते हैं। गल्लेवालों को राजनितिक पार्टियों से सैटिंग कर गल्ले भरने से मतलब है। उन्हें कोई मरे या जिए। इससे कोई मतलब नहीं है। नवीन जयहिंद ने कहा कि एसवाईएल का पानी हरियाणा का हक है।
इस मुद्दे पर कोई भी पंजाब या हरियाणा को नेता बात नहीं कर रहा है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि एसवाईएल का पानी हरियाणा का हक है। उन्होंने खाना और दान मुहिम चलाई है। इसके लिए वो पूरे हरियाणा का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी एसवाईएल के मुद्दे पर बात नही कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुूड्डा भी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। प्रदेश के किसान पंजाब के किसानों के साथ हैं लेकिन एसवाईएल पर भी पंजाब के नेता हरियाणा के किसानों के साथ लगे तो प्रदेश के किसानों को उनका हक मिल सकेगा। पंजाब के लोग तो चाहते हैं कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले लेकिन राजनीतिक लोग नहीं चाहते कि एसवाईएल का पानी प्रदेश के लोगों के काम आ सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा