जींद : हेरोइन के साथ बाइक सवार काबू

जींद, 11 मई (हि.स.)। नरवाना में बडनपुर टी प्वाइंट पर सीआईए स्टाफ ने एक बाइक सवार व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 11.15 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपित हैरोइन स्पलाई के लिए ग्राहक का इतंजार कर रहा था। शहर थाना नरवाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि चमेला कलोनी के निकट बडनपुर टी प्वायंट पर बाइक सवार युवक नशीले पदार्थ के साथ खड़ा हुआ है। जो ग्राहक का इतंजार कर रहा है।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक युवक बाइक पर बैठा दिखाई दिया। जिसने पुलिस पार्टी को देख कर बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन बाइक बंद हो गई। पुलिस ने युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 11.15 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान दिडबा शहर जिला संगरूर निवासी अमर के रूप में हुई। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह हैरोइन स्पलाई के लिए अपने दोस्त की बाइक मांग कर लाया था। पुलिस ने राकेश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर