रेलवे में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक

जम्मू,, 15 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य की गाथा के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, श्रीनगर, पठानकोट तथा बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशनों पर तिरंगे के रंग वाली लाइटों से सजाया गया। तिरंगे के रंग में रंगा हुआ ये रेलवे स्टेशन बहुत खुबसूरत लग रहे हैं तथा आने-जाने वाले यात्रियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

बता दे कि इससे पहले मात्र 26 जनवरी व 15 अगस्त को ही इस प्रकार से रेलवे स्टेशनों को सजाया जाता रहा है। मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर देशभक्ति गीतों के प्रसारण से यात्रियों एवं रेलकर्मियों का हृदय देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। स्टेशनों के वीडियों स्क्रीन पर तिरंगा वीडियो का प्रसारण किया गया जिससे रेल परिसर देश भक्ति के रंग में सरोबार हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर