सरपंच प्रतिनिधि पर राजस्थान में एफआईआर दर्ज, सिरसा में हुई महापंचायत
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

सिरसा, 17 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव जमाल में गुरुवार को 51 गांव के सरपंचों और ग्रामीणों की महापंचायत हुई, जिसमें जमाल गांव के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश पर राजस्थान में दर्ज हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। महापंचायत के बद करीब 250 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल हनुमानगढ़ एसपी से मिलने के लिए रवाना हुआ।
महापंचायत में ब्लॉक सरपंच संगठन के प्रधान विनोद बांगड़वा ने कहा कि करीब 1 वर्ष पूर्व गांव जमाल के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश व कई लोगों पर राजस्थान के गोगामेडी थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह मामला करीब एक साल पुराना है। गांव के दो लोगों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने शिकायतकर्ता को राजस्थान के एक गांव से जमाल गांव लाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन पंचायत में बात नहीं बनी। मामला गोगामेड़ी थाने पहुंचा। इसके बाद ओमप्रकाश और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के सदस्य और माखोसरानी के सरपंच सुभाष कासनियां ने कहा कि सभी सरपंच, प्रतिनिधि और गणमान्य लोग पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ से मिलेंगे। अगर जांच सही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री राजस्थान से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। सरपंचों ने कहा कि अगर चुने हुए प्रतिनिधियों पर इस तरह केस दर्ज होंगे तो पंचायत में कौन जाएगा। गांवों में आज भी भाईचारे से विवाद सुलझाए जाते हैं।
सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनिवाल ने कहा कि गांव में सरपंच लोगों के सुख-दुख और विवादों को सुलझाने की अहम कड़ी होता है। ऐसे में जमाल गांव के सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज होना चिंता का विषय है। इस पर जमाल गांव में महापंचायत कर फैसला लिया गया है कि हनुमानगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर मामले को निष्पक्ष जांच के लिए कहा जाएगा और और निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो मुख्यमंत्री तक मिलकर मामला सुलझाने में पीछे नहीं हटेंगे।
क्या है मामला
गांव जमाल निवासी विनोद कुमार ने 27 फरवरी 2024 को गोगामेडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें विनोद कुमार ने बताया कि वह राजस्थान के गांव भरवाना में एक दुकान पर कार्य करता था। उसने आरोप लगाया कि 27 फरवरी 2024 को करीब 3 बजे वह गांव भरवाना में दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान धर्मपाल, सुशील जगदीश पुत्र मेहरचंद निवासी जमाल एक कार लेकर आए और चाकू के बल पर उसे कार में चढ़ा लिया।
गांव जमाल में धर्मपाल के घर पर ले गए वहां पर पहले से मौजूद ओमप्रकाश और सतपाल ने उसे लिए गए पैसे वापस करने के लिए कहा तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। उपरोक्त लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसे गाड़ी मेंं डाल कर गांव भरवाना में उतार दिया। विनोद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने गोगामेडी थाना में मामला दर्ज किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma