मथुरा रेलवे जंक्शन पर बढ़ी सुरक्षा, ट्रेनों में जीआरपी और आरपीएफ कर रही चेकिंग
- Admin Admin
- May 07, 2025

मथुरा, 07 मई(हि.स.)। भारतीय सेना के पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसे देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बुधवार मथुरा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की ओर आने और जाने वाली ट्रेनों में चेकिंग अभियान जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया।
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना ने बीती रात एयर स्ट्राइक किया। इसके बाद बुधवार रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने चेकिंग चला कर सुरक्षा व्यवस्थाएं परखी। इस दाैरान स्टेशन से गुजरने वाले हर यात्रियों के बैग की तलाशी ली जा रही है। प्लेटफार्म, रेलवे लाइन, बुकिंग काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय व सर्कुलेटिंग एरिया पर जीआरपी और आरपीएफ नजर रख रहा है।
आरपीएफ सहायक आयुक्त एके सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी के साथ जंक्शन के प्लेटफार्म एक और दो पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जंक्शन पर फोर्स तैनात की है। दिल्ली की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों पर टीम कोच में जाकर चेकिंग करेगी। इसके अलावा संदिग्ध चीजों पर भी टीम की कड़ी निगरानी रहेगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षाकर्मियों को देने की सलाह दी गई है, यात्रियों को अपराधों के कानूनी पहलुओं उनके दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार