काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के वर्षगांठ पर निकली भव्य शोभायात्रा,महाकुम्भ की झांकी आकर्षण
- Admin Admin
- Dec 13, 2024
—उत्सव प्रिय काशी नगरी अलग और खास अंदाज में नजर आई, हजारों की संख्या में महिलाएं गुलाबी साफा बांधे यात्रा को गुलाबी बना रही थी
वाराणसी,13 दिसम्बर (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम, लोकार्पण के तीसरी वर्षगांठ पर शुक्रवार को उत्सव प्रिय काशी नगरी अलग और खास अंदाज में नजर आई। वर्षगांठ पर मैदागिन चौराहे से निकली भव्य शोभायात्रा में शहरियों ने साबित कर दिया कि उनमें किसी भी उत्सव को महोत्सव में बदलने की अद्भुत क्षमता है। शोभायात्रा में झांकियों में प्रयागराज महाकुम्भ की झांकी, अमृत कलश के साथ ही नुक्कड नाटक लोगों में आकर्षण बना रहा।
झांकियों के माध्यम से बाबा विशेशर (श्री काशी विश्वनाथ) का महाकुम्भ से रिश्ता और महात्म का शानदार प्रस्तुति भी लोगों को बरबस अपनी ओर खींचती रही। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं गुलाबी साफा बांधे यात्रा को गुलाबी बना रही थी तो हजारों महिलाएं पीला साफा बांधे समय से पहले ही बसंत का एहसास करा रही थी। शिव —पार्वती, राधा —कृष्ण बने कलाकारों का नृत्य अलग ही अंदाज में उत्सव को चटक बना रहा था। शोभायात्रा में विषपान करते नीलकंठ महादेव और अमृत की लालसा में महाकुम्भ प्रस्थान करने का अन्दाज कुछ अलग ही रंग घोल रहा था। काली माँ बने कलाकार का परम्परागत नृत्य अपने अलग अन्दाज में दिखा। पूरे शोभायात्रा में शहर के सभी नामी बैंड बाजाओं में प्रतिस्पर्धा की होड़ लगी थी। सभी देश के मशहूर मनमौजी बाबा भगवान के रौद्र रूप का दर्शन कराते नजर आ रहे थे । पूर्वांचल के मशहूर धार्मिक बैंड पागल बाबा के भजनों की प्रस्तुति भी अलग अंदाज में रही। शोभायात्रा को शहर दक्षिणी के विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हिंदू युवा वाहिनी के अम्बरीष सिंह भोला भी मौजूद रहे। शोभायात्रा में शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं के अलावा सभी समाज के लोग शामिल हुए। रास्ते में सामाजिक संस्थाओं ने पानी शर्बत पिलाने के साथ शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी किया। शोभायात्रा मैदागिन से उठकर बुलानाला, आसभैरव, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया, डेढ़सी के पुल होते हुए दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क पहुंची। यहां शोभायात्रा की समाप्ति हुई। यहां अविरल गंगा स्पोर्टस सोसायटी ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। शोभायात्रा के संचालन में संयोजक दिलीप सिंह, संरक्षक आर. के. चौधरी, दीपक बजाज, समिति की महिला विंग की प्रभारी वंदना रघुवंशी, सह प्रभारी संतोषी शुक्ला के अलावा महेश माहेश्वरी, दिलीप सिंह बंटी, संदीप केशरी, कमल कुमार सिंह, मनीष गुप्ता, देवानंद कुकरेजा, मनीष तुलस्यान ने सहयोग दिया। रास्ते में दवा विक्रेता समिति, केशरवानी समाज, स्वतंत्र स्काऊट्स दल, श्री काशी अग्रवाल समाज, खत्री हितकारिणी सभा, अमर नाथ यात्रा समिति, बाल सखा संघ, रेड क्रास सोसायटी,मारवाड़ी समाज ने जम कर पुष्प वर्षा किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी