पीएसए के तहत एक आदतन अपराधी को लिया गया हिरासत में
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
श्रीनगर, 15 दिसंबर (हि.स.)। कुलगाम पुलिस ने सोमवार को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत एक आदतन अपराधी को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया।
बयान के अनुसार कुलगाम के मंज़गाम निवासी आरोपी तारिक अहमद डार घाटी भर में कई चोरी के मामलों में शामिल है और कई बार गिरफ्तार होने के बावजूद आपराधिक गतिविधियों में लगा रहा। उसके आपराधिक रिकॉर्ड का आकलन करने के बाद कुलगाम के जिला मजिस्ट्रेट ने पीएसए के तहत हिरासत वारंट जारी किया जिसे मंज़गाम पुलिस स्टेशन ने निष्पादित किया। बयान में कहा गया है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति को निर्धारित जेल में रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



