तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी, मासूम समेत तीन की मौत 25 घायल

कानपुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अरौल थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आनंद विहार दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में पांच साल के मासूम समेत तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हैं। जिनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

यात्रियों ने बताया कि वह सभी एक निजी डबल डेकर बस में सवार होकर आनंद विहार दिल्ली से बिहार के सिवान जा रहे थे। मंगलवार तड़के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर किलोमीटर संख्या 216 के पास पहुंचते ही बस चालक को अचानक झपकी आ गई। जिस वजह से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर अचानक पलट गई। घटना के पास चारों तरफ चीख पुकार मच गई और मौका पाकर चालक व परिचालक फरार हो गए।

घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस के टूटे हुए कांच सैकड़ो मीटर दूरी तक फैल गए। इसके अलावा बस की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से करीब 40 से 50 फीट तक घिसकती हुई चली गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाकर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना में अनुराग (5) पुत्र अजय निवासी बिहार, नसीम आलम (20) निवासी बिहार, शशि कुमार (26) निवासी पश्चिम बंगाल की मौत हो गयी। जबकि अनुराग की मां को काफी गहरी चोटें आईं है। जिनका इलाज हैलट अस्पताल में किया जा रहा है।

सहायक पुलिस आयुक्त मंजय सिंह ने बताया कि अरौल स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे आर्यंत्रित बस पलटी थी। घटना में 25 यात्री घायल हुए थे। जिनमें तीन की मौत हो गई है। मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। तो वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर