फारबिसगंज में बीपीएमवाईएम स्पोर्ट्स कार्निवल का हुआ मेगा क्रिकेट ऑक्शन

अररिया 08 दिसम्बर(हि.स.)। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की उर्स आयोजित स्पोर्ट्स कार्निवल सीज़न 1 के अंतर्गत क्रिकेट लीग का मेगा ऑक्शन फारबिसगंज तेरापंथ भवन में हुआ। बिहार से लगभग 120 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से छह फ्रैंचाइज भागलपुर रेडिएंटस, दरभंगा दबंग, किशनगंज थंडर, कटिहार टाइटन्स, फैंटास्टिक फ़ॉरबस और मुजफ्फरपुर लीजेंड्स ने अपनी टीमों के लिए 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया।ऑक्शन में फारबिसगंज के खिलाड़ियों की मांग सबसे अधिक रही। मुकुल दुगड़ और नविन नौलखा को सर्वाधिक 48–48 लाख पॉइंट्स में खरीदा गया।

प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोर ने कहा कि स्पोर्ट्स कार्निवल का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें समाजसेवा से जोड़ना है।आगामी 14 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं होंगी। आयोजकों के अनुसार पूरे बिहार से 250 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

फारबिसगंज शाखा अध्यक्ष गौरव जैन के उत्कृष्ट प्रबंधन एवं आतिथ्य की व्यापक सराहना की गई। आयोजकों, संस्कृति शाखा की सदस्याओं और संपूर्ण टीम के सहयोग से मेगा ऑक्शन को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर