मिर्जामुराद में तेज रफ्तार डंपर ने ली युवक की जान, दो घायल,चक्काजाम
- Admin Admin
- Apr 28, 2025

वाराणसी, 28 अप्रैल (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत छतेरी गांव के पास सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक दंपति घायल हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कछवां–कपसेठी मार्ग पर चार घंटे तक चक्का जाम किया।
डोमैला गांव निवासी मिथिलेश बिन्द (19), पुत्र जीतनारायन, अपने घर का सामान लेने बाइक से कछवां रोड बाजार जा रहा था। छतेरी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया, जिससे मिथिलेश की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद डंपर चालक ने वाहन लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन भागते समय उसने सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार दंपति नफीस खान और उनकी पत्नी साजिदा बेगम को भी टक्कर मार दी। दोनों घायल हो गए। साजिदा बेगम छतेरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं और उनके पति उन्हें रोज की तरह विद्यालय छोड़ने जा रहे थे।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कछवां–कपसेठी मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, एसडीएम शालिनी सिंह, और एडीसीपी गोमती जोन वैभव बांगर मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को ₹25 लाख मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग रखी। अधिकारियों के समझाने और सरकारी सहायता का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए और लगभग चार घंटे बाद यातायात बहाल हुआ। मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी