रामगढ़ में निकलेगा विशाल मंगला जुलूस, महासमिति ने जारी किया पोस्टर

रामगढ़, 6 मार्च (हि.स.)। रामनवमी के त्यौहार को लेकर रामगढ़ में अभी से ही महासमिति की तैयारी शुरू हो गई है। एक अप्रैल को विशाल मंगला जुलूस निकाला जाना है। इस तिथि की घोषणा के साथ ही गुरुवार को महासमिति ने एक पोस्टर भी जारी किया है। श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ की बैठक एक होटल में आयोजित की गईं।

बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली और संचालन महासचिव विशाल जायसवाल ने किया। इस दौरान महासमिति ने पोस्टर विमोचन किया। साथ ही मंगल शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर रूप रेखा तैयार की गई।

महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने बताया कि शोभा यात्रा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इसे लेकर चौक- चौराहे, गली मोहल्लों में बैनर, पोस्टर, भगवा झंडा, स्टीकर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामगढ़ जिले के सभी अखाड़ों एवं पूजा समिति को आमंत्रित कर विशाल मंगला शोभा यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा।

शोभा यात्रा 11 बजे से सिद्धू कानू, एमएमटी ग्राउंड से आरम्भ होकर गोला रोड, चट्टी बाजार, थाना चौक, झंडा चौक, सुभाष चौक होते हुए फुटबॉल ग्राउंड में समाप्त होगा। यात्रा में रामनवमी कमेटी, अखाड़ा और हजारों राम-भक्त शामिल होंगे। बैठक में मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर, छोटू वर्मा, आशीष कुमार सिन्हा, गौतम महतो, संदीप महतो, रोहित सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर