पराली जलाने से लगी खेतों में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
- Admin Admin
- May 16, 2025

जौनपुर, 16 मई (हि.स.)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के संदहां गांव में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रिहायशी घरों से घिरे एक खेत में पराली जलाने के दौरान भीषण आग लग गई। आग की लपटें पास स्थित विद्यालय तक पहुंच गईं। स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राओं और स्टाफ घबरा गए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा और सूखी घास के कारण लपटें तेजी से फैलती गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए। पराली जलाना अपराध है बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारियों की लापवाही के कारण आग लगओ की घटनाएं बढ़ गई हैं। प्रशासनिक सतर्कता और जागरूकता ही ऐसी दुर्घटनाओं को रोक सकती है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव