यमुनानगर में युवक ने जन्म दिन पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

यमुनानगर, 1 जनवरी (हि.स.)। जगाधरी थाना सदर के अंतर्गत गांव कैल में एक व्यक्ति ने खेतों में लगे ट्रांसफार्मर के खंभे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान प्रवीन कुमार (41) निवासी गांव कैल के रूप में हुई। मृतक मेहनत मजदूरी का काम करता था। उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है।

बुधवार को यह जानकारी देते हुए प्रवीण कुमार के भाई अनिल कुमार और दामाद लक्ष्य ने बताया कि उनकी पत्नी बीमार रहती है वह चल फिर भी नहीं सकती। आज सुबह फोन से सूचना मिली कि खेतों में कपड़े का फंदा लगाकर एक व्यक्ति लटका हुआ है। जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। जब लोगों द्वारा उसे खंभे से उतारा गया तो उसकी पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई। मृतक प्रवीण का आज ही जन्म दिन भी था।

जगाधरी सदर पुलिस थाना के प्रभारी तरसेम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौप दिया। मृतक प्रवीण शराब पीने का आदि था। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर