अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए अभय कमांड को जोड़ेंगे आर्टिफिशियल इंटलीजेंस से- एसपी चित्ताैड़गढ़
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
चित्तौड़गढ़, 3 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस के लिए वर्ष 2024 उपलब्धियां भरा रहा। गत वर्ष संगीन अपराधों में कमी आई तो एनडीपीएस के प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 272 प्रकरण दर्ज कर 96 किलोग्राम अफीम और 43000 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया। पुलिस ने इस वर्ष अपनी प्राथमिकताओं में साइबर क्राइम पर फोकस किया है। साथ ही अभय कमांड को एआई से जोड़ा जाएगा, जिससे अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभय कमांड की सहायता से कई वारदात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि शहर में अभी 203 कैमरे चल रहे हैं। इनकी निगरानी के लिए डिप्टी स्तर के अधिकारी को लगाया है। वहीं कई बार कैमरों की जांच के लिए समय काफी लगता है। ऐसे में इन कैमरों को एआई से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे अपराधों पर प्रभारी नियंत्रण किया जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने वर्ष 2024 पर की गई पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुवे बताया कि जिले में वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में महिला अत्याचार के प्रकरणों में 15 फ़ीसदी की कमी आई है। वहीं सड़क हादसों में भी 3.94 फ़ीसदी की कमी आई है। डकैती, लूट और चोरी के प्रकरण में भी कमी देखी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में एनडीपीएस के प्रकरणों में वृद्धि हुई है। वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में एनडीपीएस के प्रकरणों में वृद्धि हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस के प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए 272 प्रकरण दर्ज कर 96 किलोग्राम अफीम, 43172 किलोग्राम डोडा चूरा, 3.769 किलोग्राम एमडीएम और 101 किलो गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने एक वर्ष की उपलब्धियों के साथ ही बताया मलखानो में जब्त डोडा चूरा के निस्तारण की कार्रवाई भी त्वरित की है। इस अवधि में 417 प्रकरणों में जब्त 600 क्विंटल डोडा चूरा नष्ट किया गया। वहीं पांच क्विंटल अफीम जब तप अफीम नीमच फैक्ट्री में भेजी गई है। इसके अलावा नीलामी में करीब 200 वाहन नीलाम किए हैं। इस प्रक्रिया में वाहन मालिक को भी सूचना देने का प्रावधान हैं। ऐसे में करीब 115 वाहनों को उनके मालिक छुड़वा कर ले गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल