बनबसा में बड़ा चिकित्सा शिविर सम्पन्न, 700 मरीजों को मिला जीवनरेखा सा सहारा
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
चंपावत, 25 नवंबर (हि.स.)। बनबसा में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने शिविर का शुभारम्भ किया। इस शिविर में राज्य के वरिष्ठ एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों की जांच और परामर्श प्रदान किया।
शिविर में न्यूरोसर्जन डॉ. पुनीत गोयल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय आर्य, मेडिसिन विभाग के डॉ. एन.एस. बिष्ट, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद जोशी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मुकेश वर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक, मनोरोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ दीं। मरीजों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, ईसीजी, नेत्र जांच और सामान्य रोग निदान की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
दो दिनों के इस शिविर में 700 से अधिक लोगों ने उपचार प्राप्त किया। कई मरीजों को वर्षों बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेने का अवसर मिला, जिससे उन्हें अपनी दृष्टि संबंधी समस्याओं और चलने-फिरने में आ रही दिक्कतों में राहत मिली।
गीता धामी ने शिविर के दौरान जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, चश्मे और हियरिंग एड वितरित किए। इस अवसर पर गीता धामी ने कहा, “स्वास्थ्य किसी सुविधा प्राप्त वर्ग का नहीं, बल्कि हर व्यक्ति का मूल अधिकार है। यदि हमारी छोटी-सी पहल किसी परिवार का दर्द कम कर सके या किसी बुजुर्ग के जीवन में सहारा बन सके, तो यही सेवा संकल्प की वास्तविक सफलता है।
धामी ने यह भी बताया कि फाउंडेशन भविष्य में भी इसी उद्देश्य के साथ दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाने हेतु नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा।
शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, अध्यक्षा बनबसा रेखा देवी, अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, टनकपुर मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर और पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



