मॉर्निंग वॉक के दौरान हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत

रांची, 19 मई (हि.स.)। रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू मैदान में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी। मृतक की पहचान सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी निवासी विजय शंकर प्रसाद के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार विजय शंकर प्रसाद मॉर्निंग वॉक करते-करते वह अचानक गिर गये। मौके पर मौजूद लोगों उनको पास के एक अस्पताल में ले गये। जहां के डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही विजय शंकर प्रसाद की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहे हैं।

इस बीच स्थानीय थाना प्रभारी ने भी बताया कि मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक गिरने से उनकी मौत हो गई। डॉक्टर की ओर से हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई जा रही है। मृत व्यक्ति के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर