मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में ब्लड सैंपल लेने जा रहे पैथोलॉजी लैब संचालक पर तीन लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पिता-पुत्र और भतीजे के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना मझोला क्षेत्र के नया मुरादाबाद सेक्टर-16 निवासी लैब संचालक अनुभव सोनी ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह सोनी जनरल डायग्नोस्टिक पैथालॉजी लैब चलाते हैं। सोमवार की दोपहर वह केंद्रीय विद्यालय की ओर से कांशीराम नगर बाईपास के पास अपनी मामी का ब्लड सैंपल लेने के लिए बाइक से जा रहे थे। रास्ते में आदर्श कॉलोनी के पास खड़े संदीप उर्फ पाटिल से उन्होंने जाने का रास्ता पूछ लिया। उसने उल्टा जवाब देते हुए बोला कि यदि चरस, गांजा चाहिए तो रास्ता बता देंगे। इस बीच दोनों के बीच बहस होने लगी। आरोप है कि संदीप ने पैथालॉजी संचालक के बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद गाली गलौज करने लगा। इस दौरान संदीप उर्फ पाटिल अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर उसके ऊपर लोहे से वार कर दिया।
इंस्पेक्टर मझोला रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि मामले में आरोपित पिता-पुत्र और भतीजे के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



