गांदरबल के गगनगीर में हुए हमले में शामिल एक आतंकवादी की तस्वीर आई सामने
- Neha Gupta
- Oct 23, 2024

श्रीनगर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर में हाल ही में हुए हमले में शामिल एक आतंकवादी की तस्वीर सामने आई है। इस आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर सहित सात लोगों की मौत हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनगीर इलाके में रविवार को एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों के हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई। आतंकियों ने उस समय हमला किया जब मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम गांदरबल के गुंड में अपने शिविर में लौट रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह