पिकप की चपेट में आये सफाई कर्मी की मौत, पत्नी गम्भीर घायल
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

जौनपुर, 06 जून (हि.स.)। जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की सुबह पिकप की टक्कर से बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत हो गयी। उसकी पत्नी घायल हो गयी। उनकी चोट गम्भीर बतायी जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घायल पत्नी को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
सरायख्वाजा क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द गांव निवासी तेजबहादुर गौतम (40) सुइथाकला में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। शुक्रवार सुबह वह अपनी पत्नी रेशमा देवी (35) के साथ दवा के लिए वाराणसी जा रहा था। रेलवे क्रासिंग पर वाराणसी की तरफ से तेज रप्तार से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे पति पत्नी बाइक सहित गिर गए। दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनो को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सक ने तेजबहादुर गौतम को मृत घोषित कर दिया। पत्नी का उपचार चल रहा है।
घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर वहां से भाग गया। युवक के मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार के लोग पहुंच गये। उनके पिता रणधीर की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पिकअप कब्जे में है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव