उधमपुर में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Oct 30, 2024

जम्मू,, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सलाथिया चौक उधमपुर पर लोक विकास दल की तरफ से एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम आोजित किया गया। कार्यक्रम का मकसद उन शहीद जवानों को याद करना है जो देश् की रखा करते शहीद हो गए थे। इस मौके पर शहीदों के नाम के दिए भी जलाए गए और देश् भक्मि का लोगों में पैगाम भेजा गया। लोक विकास दल के सदस्यों का कहना है कि दिवाली मनाने की खुश्ी में हमें उन शहीदों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए जो सरहदों की रक्षा करते शहीद हो गए। हमें उनके नाम का एक दिया अपने घर जरूर जलाना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी में भी देश् भक्ति की भावना जागी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता