चंडीगढ़ में सब इंस्पेक्टर बोला- सुसाइड करने का रहा मन:अस्पताल में एडमिट, दो कॉन्स्टेबल्स की तैनाती, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर बोला कि उसका सुसाइड करने का मन कर रहा है। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच के सीनियर अधिकारी भी हैरान हो गए। इसके बाद सब इंस्पेक्टर कोई गलत कदम न उठा ले, इसके लिए उसके पास दो कॉन्स्टेबल्स को तैनात कर दिया गया। लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस के सीनियर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। जानिए.. सब इंस्पेक्टर ने कब क्या कहा ये मामला बीते वीरवार का है, जब रूटीन चेकअप के लिए सेक्टर-26 पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में डॉक्टर के पास गए एक सब इंस्पेक्टर ने कहा कि उसे सुसाइड के विचार आ रहे हैं। यह सुनकर डॉक्टर चौंक गए और तुरंत सब इंस्पेक्टर को समझाया। इसके तुरंत बाद बहाने से जाकर एक सीनियर को फोन करके इसकी जानकारी दी। यह एसआई क्राइम ब्रांच यूनिट में तैनात है। जब इसकी जानकारी पुलिस के सीनियर अधिकारियों को मिली तो उन्होंने क्राइम ब्रांच इंचार्ज को बुलाकर सब इंस्पेक्टर से बात करने को कहा। उसके बाद इंचार्ज व अन्य साथी सब इंस्पेक्टर को फोन करते रहे, लेकिन किसी का फोन नहीं उठाया। इससे अधिकारी और घबरा गए। वे सभी सब इंस्पेक्टर को तलाशने लगे। दो पुलिस वालों की तैनाती जब पुलिस वालों ने पता लगाया तो पता चला कि सब इंस्पेक्टर सेक्टर-48 के अस्पताल में एडमिट है। इसके बाद सब इंस्पेक्टर कोई गलत कदम न उठा ले, इसके लिए उसके पास दो कॉन्स्टेबलों को तैनात कर दिया गया। ये दोनों कॉन्स्टेबल हर समय सब इंस्पेक्टर के आसपास ही रहते हैं, उसकी हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं और इसकी पल-पल की जानकारी पुलिस के सीनियर अफसरों को भी दी जा रही है। अफसरों ने साधी चुप्पी वहीं, जब इस मामले को लेकर एसपी क्राइम जसबीर से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उनके वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजा गया, लेकिन पूरे मामले को लेकर उनका कोई जवाब नहीं आया। आखिरकार सब इंस्पेक्टर अपने घर की किसी समस्या को लेकर परेशान है या फिर क्राइम ब्रांच के अंदर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से वह इतना बड़ा कदम यानी सुसाइड करने की सोच रहा है — इस पर पुलिस अधिकारी भी कुछ नहीं बोल रहे हैं। वहीं, जब सब इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत पहले से ठीक है, मगर अभी भी वे अस्पताल में एडमिट हैं।

   

सम्बंधित खबर