कुष्ठ रोग  पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में  कार्यक्रम

रामगढ़, 13 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ तुलिका रानी की अध्यक्षता में गुरुवार को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी दी गयी। वहीं 30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम एवं कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत एनएसआरआईएफ डॉ सानिध्य भार्गव, एनएलआर कोऑर्डिनेटर डॉ काशीनाथ चक्रवर्ती ने मार्गदर्शन दिया ।

मौके पर डॉ तुलिका रानी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने कहा कि वैसे व्यक्ति जिनके शरीर पर कोई दाग-धब्बा जो कि सुन्न हो, कुष्ठ का संभावित मरीज हो सकता हैं। इसकी सूचना तत्काल प्राथमिक स्वा केन्द्र को देनी चाहिए, जिससे पूर्ण उपचार हो सकें, साथ ही कुष्ठ रोग घर-घर खोज अभियान चलाया जाना है जो हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा, सहिय, दीदी सहिया) संदिग्ध कुष्ठ मामलों का जल्द से जल्द पता लगाने और उनकी पहचान करने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे। अतः इससे बचाव से संबंधित जागरूकता पर कहा कि कुष्ठ रोग अभिशाप नहीं हैं, यह एक विषाणु माईको बेकटेरियम लेप्रि द्वारा होता हैं। जो नियमित दवा की सेवन से पुर्णत: रोग मुक्त हो जाता हैं एवं विकलांगता से बचा जा सकता हैं। जिला कार्य चिकित्सक सावन कुमार ठाकुर ने कहा कि सभी प्रखण्डों में कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर