डीसी ने अवैध माइनिंग और तस्करी पर लगाम लगाने का दिया निर्देश

रामगढ़, 10 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले में अवैध माइनिंग पर लगाम लगाने के लिए अधिकारी अलर्ट रहें। जिले के अधिकारियों के अलावा सीसीएल के अधिकारियों को भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। तभी कोयले, पत्थर और बालू की अवैध तस्करी बंद होगी। यह बातें सोमवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी चंदन कुमार ने कही। इस बैठक में मौजूद एसपी अजय कुमार ने भी अवैध माइनिंग और तस्करी पर लगाम लगाने का निर्देश दिया है। बैठक में सबसे पहले डीएमओ निशांत अभिषेक ने अवैध खनन के विरुद्ध की गई अब तक की कार्रवाई की जानकारी दी।

विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए डीसी ने कहा कि इसे और भी प्रभावी तरीके से करना है। डीसी एवं एसपी ने कहा कि अवैध मुहानों से खनन होने संबंधित सूचना मिलते ही कार्रवाई करें। अवैध मुहानों की अच्छी तरह से डोजरिंग करने को लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित परियोजनाओं के महाप्रबंधकों एवं एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को कार्यों पर विशेष ध्यान देने एवं अवैध मुहानों से किसी भी तरह का कोई भी खनन कार्य न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान डीसी ने एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी को योजनाबद्ध तरीके से सभी रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने का जिम्मा सौंपा। उन्हे नियमानुसार खनिजो का परिवहन सुनिश्चित कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। क्षेत्र में संचालित क्रेशर की जांच करने एवं बिना अनुमति अथवा अवैध तरीके से क्रेशर का संचालन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं तत्काल रूप से अवैध क्रशरों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर