जम्मू के लिए गौरव का क्षण, नटरंग के चार युवा कलाकार झंक्रिति 2025 के फाइनल राउंड में पहुँचे

जम्मू के लिए गौरव का क्षण, नटरंग के चार युवा कलाकार झंक्रिति 2025 के फाइनल राउंड में पहुँचे


जम्मू, 13 अक्टूबर । नटरंग के चार प्रतिभाशाली युवा कलाकार सुप्रिया गोरका, रुहान चंदन, अद्विक शर्मा और वियान शर्मा को भारत की सबसे बड़ी वर्चुअल परफॉर्मिंग आर्ट्स प्रतियोगिता झंक्रिति 2025 के फाइनल राउंड में जगह मिल गई है। यह प्रतियोगिता द वर्ल्ड फोरम फॉर आर्ट एंड कल्चर, द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन, बेंगलुरु की सांस्कृतिक इकाई द्वारा आयोजित की जा रही है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि है कि झंक्रिति 2025 के सोलो थिएटर कैटेगरी में देशभर से चुने गए 12 फाइनलिस्टों में से 4 नटरंग, जम्मू से हैं। इस मौके पर नटरंग के निदेशक पद्मश्री बलवंत ठाकुर ने इन युवा कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्था की निरंतर प्रतिबद्धता और युवाओं के कलात्मक विकास के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

फाइनलिस्टों में से सुप्रिया गोरका राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ता और नटरंग की उभरती हुई बाल कलाकार हैं। उन्होंने ऑनलाइन माध्यमों पर सभी प्रतिभागी शैलियों में सबसे अधिक लाइक्स और व्यूज़ प्राप्त किए। झंक्रिति 2025 भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आर्ट ऑफ लिविंग की उस दृष्टि का प्रतीक है जो कला के माध्यम से दिलों को जोड़ने का संदेश देती है। इस मंच पर देशभर से हजारों प्रतिभाएँ विभिन्न चरणों से गुजरकर अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करती हैं।

नटरंग के इन युवा कलाकारों की इस उपलब्धि ने संस्था के भविष्यदृष्टि थिएटर प्रशिक्षण और नई पीढ़ी के कलाकारों को गढ़ने की भूमिका को एक बार फिर सिद्ध कर दिया है। पिछले 35 वर्षों से नटरंग बच्चों के लिए नियमित थिएटर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिससे असंख्य बच्चों ने आत्मविश्वास, सृजनशीलता, वक्तृत्व कला और टीम भावना सीखी है।

   

सम्बंधित खबर