आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कठुआ वाटरफ्रंट परियोजना का करेंगे उद्घाटन

Today Lieutenant Governor Manoj Sinha will inaugurate the Kathua Waterfront Project


कठुआ 07 जून । कठुआ जिला प्रशासन द्वारा शहर के परिदृश्य को बेहतर बनाने और निवासियों एवं आगंतुकों के लिए जीवंत मनोरंजन स्थल प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई एक परिवर्तनकारी पहल हार्ट आफॅ सिटी कठुआ वॉटर फ्रंट विकास परियोजना के साथ-साथ हाल ही में शहर में बनाए गए आधुनिक बस स्टॉप, एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र सहित अन्य विकास परियोजनाओं का प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्घाटन ।

जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। पिछले तीन महीनों से कठुआ शहर को चार चांद लगाने की एक विकास की कड़ी को जोड़ते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिला सचिवालय के समीप वॉटर फ्रंट नामक एक परियोजना के तहत कई विकास कार्य करवाए गए। जिसमें मुख्य तौर पर वाॅकिंग ट्रैक, साइकलिंग ट्रैक, स्केटिंग ट्रैक के साथ-साथ युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 15 के करीब फूड आउटलेट खोले गए। इसी प्रकार कठुआ शहर में 20 के करीब आधुनिक बस स्टॉपेज बनाए गए हैं। वही जिले के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। इन सभी परियोजनाओं का प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम 10ः30 बजे के करीब शुरू होगा, 12ः00 बजे के करीब लोग एलजी मनोज सिन्हा कठुआ पहुंचेंगे और सबसे पहले इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और बाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। शनिवार शाम को डीसी कठुआ और एसएसपी कठुआ ने कार्यक्रम स्ािल का दौरा किया। वहीं स्थानीय लोगों ने इस पहल को लेकर जिला प्रशासन की सराहना की हैं।

---------------

   

सम्बंधित खबर