पिछले 2 वर्षों में रिकॉर्ड 4 करोड़ पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का किया दौरा

श्रीनगर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले दो वर्षों में पर्यटन अवसंरचना के उन्नयन और प्रचार गतिविधियों पर 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं जिसके परिणामस्वरूप केंद्र शासित प्रदेश में रिकॉर्ड पर्यटकों का आगमन हुआ है।

एक प्रश्न के उत्तर में पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन अवसंरचना के लिए पूंजीगत व्यय बजट के तहत 2023-24 में 253.75 करोड़ रुपये और 2024-25 में 268.42 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। उन्होंने कहा कि हालांकि इस अवधि के दौरान कोई केंद्र प्रायोजित योजना लागू नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि विभाग ने विज्ञापन और प्रचार के लिए 50.50 करोड़ रुपये आवंटित किए जिनमें से 42.74 करोड़ रुपये का उपयोग किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इन अभियानों से पर्यटकों की आमद में भारी वृद्धि हुई है और कई नए पर्यटन स्थल उभरे हैं।

मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में 4 करोड़ से ज़्यादा पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है जो इस क्षेत्र की 1.3 करोड़ की आबादी को देखते हुए एक अभूतपूर्व आँकड़ा है। विदेशी पर्यटकों के आगमन में भी वृद्धि देखी गई है जो 2021-22 में 19,000 से बढ़कर 2022-23 में 47,000 हो गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के प्रचार अभियानों के कारण गुरेज, बंगस, दूधपथरी, ऐथम और बसोहली जैसे अनोखे पर्यटन स्थलों ने लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक प्रमुख फिल्म-शूटिंग केंद्र के रूप में भी उभरा है जहाँ लियो और डंकी जैसी कई फिल्मों की शूटिंग इस क्षेत्र में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर