तारिक हमीद कर्रा ने सोपोर इलाके में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर रोष व्यक्त किया
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
जम्मू 06 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने गुरुवार को सोपोर इलाके में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर रोष व्यक्त किया जिसमें सेना की गोलीबारी में एक ट्रक चालक की जान चली गई। तारिक हमीद कर्रा ने एक बयान में ट्रक चालक की हत्या की कड़ी निंदा की और इस घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं शांति पहल के लिए हानिकारक हैं जिससे समाज में भय का माहौल पैदा होता है। निर्दाेष व्यक्तियों की हत्या एक सभ्य समाज में बर्बर, अमानवीय और अस्वीकार्य है। सरकार को इस मामले को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी निर्दाेष की जान न जाए। कर्रा ने सरकार से घटना की समयबद्ध न्यायिक जांच का आदेश देने का आग्रह किया ताकि उन तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके जिनके कारण मृतक ट्रक चालक का परिवार तबाह हो गया। इस बीच जेकेपीसीसी अध्यक्ष ने पेरोडी कठुआ के माखन दीन की हत्या की निंदा की जिन्हें कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था और पुलिस हिरासत में क्रूर यातनाएं दी गईं। कर्रा ने सरकार से आग्रह किया कि वह तथ्यों को सामने लाए और मृतक माखन दीन के परिवार को न्याय सुनिश्चित करे। कर्रा ने कहा कि हालांकि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं लेकिन यह समयबद्ध होनी चाहिए ताकि मृतक माखन दीन के परिवार को न्याय मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी