सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

निगम

जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस एवं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के संबंध में शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली। हाल ही में आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था, जिसके तहत आयुक्त ने सफाई में लापरवाही बरतने पर जोन उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस तथा एक सफाई निरीक्षक तथा एक जमादार को चार्ज शीट जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने अधिकारियों को कहा कि आगामी दिनों में प्रवासी राजस्थानी दिवस एवं खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जयपुर में आयोजित किए जा रहे है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहे, सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाशत नही की जाएगी, यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। इसके साथ की पेड-पौधों की कटाई-छटाई, डिवाडरो की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के निर्देश दिए। इन पर रहेगा विशेष फोकस . ओपन कचरा डिपो हटाए जाए, जो भी दोषी व्यक्ति खुले में कचरा डालता हुआ पाया जाता है उस पर कडी कार्यवाही की जाए। .टुटे डस्टबिन को बदला जाए, या मरम्मत किया जाए तथा डस्टबिन से कचरा निरन्तर खाली होता रहना चाहिए। . अवैध होर्डिंग बैनर पोस्टर को हटाया जाएं। . अस्थाई अतिक्रमण की प्रभावी कार्यवाही हो। . पेडों की कटाई-छटाई की जाए। . मोन्युमेंटस की सफाई पर विशेष फोकस हों

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर