शाहजहांपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। चौक कोतवाली क्षेत्र में बाइक से जा रहा एक सिपाही चाइनीज मांझे की चोपट में आ गया। गर्दन कट जाने से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
जनपद अमरोहा निवासी शारुख हसन (35) शाहजहांपुर में सिपाही के पद तैनात है। आरक्षी शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बाइक बरेली मोड़ की तरफ जा रहा था। चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजिजगंज में बाइक सवार आरक्षी की गर्दन अचानक सड़क पर आकर गिरे चाइनीज मांझे में उलझ गई। आरक्षी जब तक बाइक रोकता, उसकी गर्दन कट गई और गले से खून का फव्वारा फूट पड़ा। स्थनीय लोगाें की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि चाइनीज मांझे की चपेट में आ जाने से एक पुलिस कर्मी की मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि समय-समय पर चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाता रहा है । इसके साथ ही लोगों से इसका इस्तेमाल न करने की अपील भी की जाती रही है,लेकिन इसके बाद भी लोग चोरी-छिपे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारियोंं, क्षेत्राधिकारियों व स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए हैं कि चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने भी अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा