सूरत में तेज रफ्तार कार ने 4 वाहनों को चपेट में लिया, 2 की मौत, 4 घायल
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/8876489ce00d6d9fdf61ed1c773f047e_682998125.jpg)
सूरत, 8 फ़रवरी (हि.स.)। सूरत के आउटर रिंग रोड के वालक ब्रिज के समीप शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर कूदकर सामने से आ रहे 5 वाहनों को टक्कर मारी। घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से 1 व्यक्ति की घटनास्थल और दूसरे की हॉस्पिटल में मौत हो गई। 4 घायलों का हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। मृतक दोनों सगे भाई (कमलेश सापोलिया और अश्विन सापोलिया) थे और गिर सोमनाथ के रहने वाले बताए गए हैं।
लसकाणा पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना करने वाला कार मालिक का नाम मनोज कुमार डांखरा है और उसका पुत्र किर्तन डांखरा कार चला रहा था। मृतक के परिजन के अनुसार सामने से आ रही तेज रफतार कार में एक युवती और 3 युवक सवार थे। कार की स्पीड 130 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। यह भी आरोप है कि कार में बैठे लोग शराब के नशे में थे। घायलों में एक ही परिवार के 3 लोग में एक बालक और दंपति शामिल है। इसमें दो का इलाज आईसीयू में चल रहा है। घायल हुआ परिवार मूल भावनगर जिले की शिहोर तहसील के आंबला गांव का रहने वाला बताया गया है। घायलों में धर्मेश जासोलिया (37), धर्मिष्ठा (28) और पुत्र यज्ञ (5) शामिल है।
लसकाणा थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना करने वाली कार में चार लोग सवार थे। कार के पीछे की सीट पर बैठे युवक को लोगों की भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। कार चालक और एक अन्य युवक मौका पाकर भाग निकले। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय