तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पैदल जा रहे युवा पुरोहित को कुचला,मौत

—कार सवारों ने मामले को दूसरा रूप देने के लिए आरोप लगाया कि युवक छिनैती का प्रयास कर रहा था

वाराणसी,10 जनवरी (हि.स.)। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बनारस रेलवे स्टेशन के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने पैदल जा रहे युवा पुरोहित को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी पुरोहित को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गुरूवार देर रात हुए हादसे में भाग रहे वाहन चालक को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। सूचना पाते ही वहां पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक और उसके परिजन थाने में मामले को दूसरा रूप देने के लिए आरोप लगाते रहे कि युवक छिनैती का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वह कार के नीचे आ गया। मृत युवक की पहचान पुरोहित कन्हैया मिश्रा के रूप में हुई। युवक क्षेत्र में एक महिला के परिवार में मांगलिक कार्यक्रम करा कर पैदल ही घर लौट रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। मृत कन्हैया मिश्रा के परिवार में वृद्ध मां के सिवा कोई नहीं है। युवा बेटे की मौत की खबर सुन वृद्ध मां बेहोश हो गई।

होश में आने पर शव से लिपटकर मां रोती रही। मृत युवक के पिता की मौत कई साल पहले हो गई थी और वह घर का इकलौता बेटा था। फिलहाल थाने में मृत युवक के परिवार से कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं,पुरोहित के पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि स्कॉर्पियो चालक दबंग किस्म का है। थाने में उसके पक्ष में पैरवी करने के लिए उसके परिचित पहुंच रहे है। गरीब पुरोहित के विधवा मां के दर्द से उन्हें कोई वास्ता नहीं है। वृद्ध मां का जीवन कैसे कटेगा इसकी भी चिंता नहीं है। लोगों ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरो​पी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर