
गुवाहाटी, 3 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने मेघालय पुलिस की मदद से चोरी की स्कूटी बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि खानापारा थाना क्षेत्र के पीलिंगकाटा इलाके में लावारिस अवस्था में एक नई स्कूटी को मेघालय के खानापारा पुलिस की मदद से बरामद किया गया।
बरामद की गई स्कूटी वशिष्ठ पुलिस थाना क्षेत्र के पाथरकुची के वाइलेन नंबर दो से चुरायी गयी थी। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी