गंग्याल पेट्रोल पंप चौक पर कटरा में लगाए जा रहे रोपवे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया
- Admin Admin
- Dec 31, 2024
जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश शर्मा के नेतृत्व में आज गंग्याल पेट्रोल पंप चौक पर कटरा में लगाए जा रहे रोपवे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में प्ले कार्ड लेकर रोपवे का विरोध करते नजर आए। इस अवसर पर सतीश शर्मा ने कहा कि जब तक केंद्र की मोदी सरकार रोपवे लगाने का काम बंद नहीं करवाती तब तक कांग्रेसी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता