मीरा रोड और सांताक्रुज में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई, 01 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई के मीरा रोड और सांताक्रुज इलाके के दो स्कूलोंको बम से उड़ाने की सोमवार को मिली झूठी धमकी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों स्कूलों में स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली और कहीं भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस दोनों मामले में झूठी खबर देने वाले की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह मीरा रोड के सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला, जिसके बाद प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट किया। काशीमीरा पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड तुरंत मौके पर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर स्कूल को पूरी तरह खाली करा लिया गया और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कहीं संदिग्ध सामान नहीं मिला। इसके बाद पुलिस टीम सहित सभी लोगों ने राहत महसूस किया।

इसी तरह आज सुबह सांताक्रुज में स्थित बिगबोंग हाईस्कूल में बम रखे जाने का मैसेज स्कूल के ईमेल पर मिला था। स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। इसके बाद सांताक्रुज पुलिस स्टेशन की टीम बम निरोधक दस्ते सहित मौके पर पहुंची और स्कूल मेंतलाशी ली। लेकिन कहीं बम नहीं मिला, इससे पुलिस टीम और स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली। इन दोनों घटनाओं में झूठी खबर देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर