हिसार की बेटी ने चंड़ीगढ़ के ब्लांइड स्कूल में किया 12वीं में टॉप, सपना आईएएस बनने का
- Admin Admin
- May 14, 2025

हिसार, 14 मई
(हि.स.)। हिसार की बेटी काफी ने चंडीगढ़ में ब्लाइंड स्कूल में 12वीं कक्षा में
टॉप किया है। उनका सपना अब आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है। काफी जब तीन साल की
थी, तो होली वाले दिन पड़ोसी ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया था जिससे आंखों को
रोशनी चली गई।
हिसार निवासी
एवं चंडीगढ़ के ब्लाइंड स्कूल सेक्टर-26 की छात्रा काफी ने सीबीएसई बोर्ड में
12वीं में 95.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप किया है। वर्ष 2011 में एसिड अटैक
का सामना करने वाली काफी के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि जिंदगी से कोई शिकवा नहीं
है और वह कहती हैं कि नंबर थोड़े और आने चाहिए थे। जिंदगी ने जो दिया है वो मंजूर
है।
अब आईएएस बनना है और देश की सेवा करनी है। काफी के पिता हरियाणा सचिवालय में
कार्यरत हैं और मां हाउसवाइफ हैं। काफी ने इस बात
पर खुशी जताई कि उसने 10वीं के बाद 12वीं में भी स्कूल में टॉप किया। घर पर सब खुश
हैं। काफी अपने अतीत के बारे में बात करने से भी हिचकती नहीं हैं। उन्होंने
कहा- वो 2011 में होली का दिन था और मैं अपने अंकल की गोद में बैठी थी। हमलावर
हमारे पड़ोसी थे और उनके साथ काफी प्यार था। उन्होंने पता नहीं क्यों मेरे ऊपर
एसिड डाल दिया। काफी के
अनुसार उसे सिर्फ यही शिकायत है कि कुछ सब्जेक्ट में 92 नंबर आए हैं, ये बढ़ते तो पर्सेंट 97 से ऊपर होता।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर