मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम ने महिला के पेट से निकाला 10 किलो का ट्यूमर

जालौन, 6 मार्च (हि.स.)। जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक सफल ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पेट से 10 किलो का ट्यूमर निकाला गया। कानपुर देहात निवासी इमरात कुमारी को तीन महीने से पेट में सूजन और दर्द की समस्या थी।

बता दें कि कानुपर देहात की रहने वाली महिला को आयुष्मान निधि योजना के तहत भर्ती होकर रोगी ने जांच कराई, जिसमें सीईसीटी स्कैन के दौरान मरीज की ओवरी में ट्यूमर और कैंसर के संकेतक बढ़े हुए पाए गए।

डॉ. सुधांशु शर्मा और उनकी टीम ने सफल रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी की, जिसमें ट्यूमर के साथ-साथ उनके अंडाशय और गर्भाशय को भी निकाला गया। वर्तमान में रोगी की हालत स्थिर है और गुरुवार को महिला को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर