सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस का अभियान, फुटपाथ कब्जा और अवैध पार्किंग पर कड़ी सख्ती

सिलीगुड़ी, 03 दिसंबर (हि. स.)। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ट्रैफिक विभाग एक के बाद एक लगातार अभियान चला रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को आशिघर सब-ट्रैफिक गार्ड ने ईस्टर्न बाईपास से सटे इलाकों में फुटपाथ घेरने वालों को चेतावनी दी। पैदल यात्रियों की आवाजाही में बाधा न हो, इसके लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ाई है। इसके अलावा जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। कई वाहनों पर चालान काटे गए।

इसके पहले सोमवार को सबसे पहले पानी टैंक ट्रैफिक गार्ड ने विधान रोड पर फुटपाथ कब्जा कर बैठे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान कई दुकानों को हटाया गया और पुलिस ने बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया था।

ट्रैफिक पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से शहर में यातायात व्यवस्था को अधिक सुचारू, सुरक्षित और अनुशासित बनाने का संदेश प्रशासन की ओर से दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर