अवंतीपोरा में प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, एक आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Nov 28, 2025

श्रीनगर, 28 नवंबर । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में सुरक्षाबलो के साथ मिलकर प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और आतंकवादियों की मदद करने वाले एक आतंकवादी सहयाेगी को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नानेर मिदूरा में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली ख़ुफ़िया जानकारी कापर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना की 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180 बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकवादी साथी जिसकी पहचान नजीर अहमद गनई के बेटे अब्दुल अजीज गनई निवासी गनई मोहल्ला नानर के रूप में हुई है को पकड़ा गया।
लगातार पूछताछ के दौरान और उसके खुलासे पर आरोपी के बगीचों में मौजूद एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला। ठिकाने से सुरक्षा बलों ने 02 हैंड ग्रेनेड, 01 डेटोनेटर, और विस्फोटक जैसी चीज़ें बरामद कीं जिन्हें आगे की जांच के लिए ज़ब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के अनुसार एक एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ठिकाने को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है और आतंकी सहयोगी को जेल में बंद कर दिया गया है।
यह बताना ज़रूरी है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयाेगी जिला पुलिस अवंतीपोरा के त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने और हथियार और गोला-बारूद के परिवाहन में मदद करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 257/2025 के ज़रिए मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।



