तीन साल के एक बच्चे की नहर में डूबने से मौत
- Admin Admin
- Jun 20, 2025

बांदीपोरा, 20 जून (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके के खुसरपोरा गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में तीन साल का एक बच्चा नहर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा अपने घर के पास नहर में डूब गया। बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाजिन ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पहचान खुसरपोरा हाजिन निवासी शहनाज अहमद वार के बेटे साकिब अहमद वार के रूप में हुई है। बच्चे के शव को अस्पताल से दफनाने के लिए गांव लाए जाने के बाद गांव में मातम छा गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता