दार्जिलिंग, 06 जनवरी (हि. स.)। हुगली से दार्जिलिंग घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई है। मृतक का नाम दीपांजल शाह (58) है। वह शुक्रवार को हुगली से दार्जिलिंग घूमने आए थे। सोमवार को गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) की मदद से पर्यटक के शव को हुगली भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को हुगली से आए दीपांजल शाह
दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटन स्थल लामाहट्टा में एक होमस्टे में ठहरे हुए थे। वह रविवार को विभिन्न पर्यटक स्थलों का दीदार कर लामाहट्टा लौट आए।
बताया जा रहा है कि इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दार्जिलिंग जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम और सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जीटीए की मदद से शव को हुगली भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार