वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

उत्तरकाशी, 20 जनवरी (हि.स.)।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व निर्धारित प्रथम चरण के आंदोलन के तहत मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय चिन्यालीसौड़ में गेट मीटिंग आयोजित की गई। गेट मीटिंग का नेतृत्व परिषद शाखा उत्तरकाशी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश पंवार एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने किया। इस दौरान कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन पर उनकी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया।

प्रकाश पंवार ने कहा कि कर्मचारियों की 18 सूत्री मांगों को लेकर यह आंदोलन चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रथम चरण में गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने 10, 16 व 26 वर्ष की सेवा पर एसीपी पदोन्नत वेतनमान व्यवस्था बहाल करने, विभागीय ढांचे के पुनर्गठन, एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने और गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने की मांग की। इसके साथ ही विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग भी उठाई गई।

गेट मीटिंग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं सुरक्षित रखने, उपनल एवं मनरेगा कार्मिकों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, समाज कल्याण, सहकारिता, सांख्य विभाग, कृषि, उद्यान, बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

   

सम्बंधित खबर